दून अस्पताल में हुआ लाइफस्टाइल क्लीनिक का शुभारंभ, कैथ लैब का भी शिलान्यास

देहरादून। दून अस्पताल के डॉक्टर लोगों की बिगड़ी जीवनशैली का इलाज कर उसे सुधारने में मदद करेंगे। शारीरिक श्रम के अभाव, गलत खानपान, देर रात तक जागना, धूमपान और शराब आदि के सेवन से होने वाले हाईपरटेंशन, मधुमेह, मोटापा, कोलेस्ट्राल का बढऩा और विभिन्न गैर-सचारी रोगों में इजाफा होने से प्रबन्धन ने यह पहल की है। दून मेडिकल कालेज अस्पताल में अब लाइफस्टाइल क्लीनिक संचालित किया जाएगा। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, डीजी डॉ। आशीष श्रीवास्तव, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडे, प्राचार्य डॉ। आशुतोष स्याना ने इसका शुभारंभ किया। वहीं दिल के मरीजों के लिए बेहतर इलाज को कैथलैब का भी शिलान्यास किया गया। कैथ लैब को नौ नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। लैब के शुरू होने से मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी। प्राचार्य डॉ। आशुतोष सयाना ने बताया कि लाइफ स्टाइल क्लीनिक का मकसद रोग प्रबंधन के साथ-साथ लोग को प्रिवेंटिव हेल्थ की ओर प्रेरित करना है। लाइफ स्टाइल क्लिनिक का संचालन ओपीडी के द्वितीय तल पर पीएमआर (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन) विभाग के साथ किया गया है। पीएमआर के इंचार्ज डॉ। अभिषेक चौधरी इसकी व्यवस्था देखेंगे। जनरल मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, न्यूट्रीशियन और पीएमआर विभाग के चिकित्सक व स्टाफ इसमें अपनी सेवा देंगे। कम्युनिटी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर डा। दीनदयाल वर्मा व डायटीशियन रिचा कुकरेती इसमे अपना योगदान देंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version