दून चैलेंजर और स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने जीते मुकाबले

देहरादून(आरएनएस)। चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून चैलेंजर ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में 13 गढ़वाल राइफल्स को 4-3 हराया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने लैंसडौन एफसी को 2-0 से हराया। पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को दून चैलेंजर और 13 गढ़वाल राइफल्स के बीच पहला मैच खेला गया। 14वें मिनट में 13 गढ़वाल राइफल्स के फॉरवर्ड प्रकाश बिष्ट ने गोल दागकर टीम को 1-0 बढ़त दिलाई। 29वें मिनट में दून चैलेंजर के आर्यन ने गोल करते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सका। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहा। टाईब्रेकर में दून चैलेंजर ने 4-3 से बाजी मारी। दून चैलेंजर के गोलकीपर लक्की को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी और लैंसडौन एफसी के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहला हॉफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी खेल बराबरी का चला। एक समय मैच टाईब्रेकर की ओर जाता दिख रहा था। 70वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के फॉरवर्ड अमन ने गोल दाग टीम का 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके तीन मिनट बाद 73वें मिनट में अनुज नेगी ने गोल दागकर स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी की बढ़त को दो गुना कर दिया। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को टूर्नामेंट में प्रेरणा एफसी का मुकाबला हिमालयन एफसी और गढ़वाल स्पोर्टिंग का सिटी यंग्स से होगा।