10/02/2023
माँ ने दूधमुंहे बेटे का सौदा किया पांच लाख में, 4 गिरफ्तार
हरिद्वार। मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक मां अपने पिता के साथ मिलकर अपने दूधमुंहे बेटे का सौदा कर दिया। हरकत में आई कनखल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मां, नाना, खरीदार युवक और सौदे में मध्यस्थता करा रही उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने मासूम को खरीदने के लिए लाई गई पांच लाख की रकम भी बरामद कर ली है। एसएसपी अजय सिंह ने कनखल पुलिस की पीठ थपथपाई है।