डोईवाला में भाजयुमो ने नकल विरोधी कानून के समर्थन में निकाली रैली

ऋषिकेश।  प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून को लागू करने के लिए भाजयुमो ने सीएम धामी का आभार जताया। डोईवाला में भाजयुमो ने नकल विरोधी कानून के समर्थन में रैली निकाली।  रविवार को लच्छीवाला स्थित लच्छेश्वर शिव मंदिर के समक्ष भाजयुमो कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने झंडी दिखाकर बाइल रैली को रवाना किया। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा राज में उत्तराखंड नकल विरोधी कानून बनाने वाला सबसे पहला राज्य बन गया है। इससे प्रदेश की जनता में इस कानून को लेकर उत्साह दिख रहा है।
उत्तराखंड में बना नकल विरोधी कानून युवाओं के हित में है। नकल करने वाले देश और समाज के दुश्मन हैं। अब सरकार ने ऐसा सख्त कानून बनाया है, जिसमें नकल करने और कराने वालों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान है। इस दौरान बाइक रैली लच्छीवाला से शुरू होकर डोईवाला चौक, भानियावाला चौक से होते हुए हिमालयन चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, युवा मोर्चा माजरी मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह, मंगल रौथान, रैली संयोजक सुबोध नौटियाल, सह संयोजक निशांत मिश्रा, सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, मनीष यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version