डोईवाला चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह और विस अध्यक्ष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया पेराई सत्र का शुभारंभ

ऋषिकेश।  डोईवाला चीनी मिल में पूजा अर्चना कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस सत्र में 32 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। मिल में प्रीतपाल सिंह की पहली गन्ने की ट्रैक्टर बुग्गी और सोहन सिंह की ट्रैक्टर ट्रॉली पेराई के लिए पहुंची। सोमवार को डोईवाला चीनी मिल में पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से गन्ना क्रेन में डाला और उसका बटन दबाकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली ट्रैक्टर बुग्गी लाने वाले चांदमारी के किसान प्रीतपाल सिंह और गन्ने की पहली ट्रैक्टर ट्रॉली लाने वाले किसान माजरी निवासी सोहन सिंह को कंबल और पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मिल के अधिशासी निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि इस पेराई सत्र में 32 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने उन्नतशील और शीघ्र पकने वाली गन्ने की प्रजाति बोने का आह्वान किया और मिट्टी की जांच कराए जाने की बात कही। उन्होंने ट्रेंच ओपनर विधि से गन्ना बुवाई किए जाने की बात कही। सभी किसानों से चीनी मिल में साफ और स्वच्छ गन्ना लाने की अपील की।


Exit mobile version