डाक्टर रील देखते रहे और तड़प—तड़प कर मर गई महिला

मैनपुरी (आरएनएस)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रील देख रहे थे, तभी 60 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिले के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में हुई इस घटना से मरीज के परिजनों में रोष फैल गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
प्रवेश कुमारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उनके बेटे गुरुशरण सिंह उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉ. आदर्श सेंगर ड्यूटी पर थे। हालांकि, गुरुशरण ने आरोप लगाया कि मदद के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद डॉक्टर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हुए बैठे रहे। इसके बजाय, उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को मरीज की देखभाल करने का निर्देश दिया।
गुरुशरण ने बताया, “जब मेरी मां की हालत बिगड़ गई, तो हमने हताश होकर हंगामा किया। परेशान होकर डॉ. सेंगर आखिरकार उठे, लेकिन मदद करने के बजाय उन्होंने हताश होकर मुझे थप्पड़ मार दिया। तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी।” तनाव बढ़ने पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) मदन लाल भी मौके पर पहुंचे। मदन लाल ने मामले की गहन जांच का आश्वासन देते हुए कहा, “सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए, तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।” इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version