जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण, कहा – एक माह के भीतर कलेक्ट्रेट होगी स्थानांतरित

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन के स्थानांतरण के लिए जरूरी आवश्यक संसाधनों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर कलेक्ट्रेट को स्थानांतरित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी छोटे-छोटे कार्य रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर के पूरा करें इस दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि सिविल वर्क लगभग पूर्ण हो चुका है व फर्नीचर के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है जल्द ही फर्नीचर उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूरे कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की छोटी-छोटी शिकायतों का संज्ञान लिया जाए और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने जिला योजना में अवमुक्त धनराशि को जल्द से जल्द व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित शिकायतों  में तेजी लाने के साथ ही उनके निस्तारण के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!