डीएम ने ली जिला पर्यावरणीय योजना के क्रियान्वयन को बैठक

नई टिहरी। डीएम ने जिला पर्यावरणीय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। डीएम ने सीडीओ को एक निर्धारित तिथि तक सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रह करने हेतु सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय योजना क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में विभागवार गीला सूखा कचरा प्रबन्धन, घर-घर जाकर कचरे का पृथकीकरण, बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन, इलेक्ट्रिक वेस्ट, वायु और ध्वनि प्रदूषण आदि की समीक्षा एवं अनुपालन के बारे में चर्चा की गई। डीएम ने बायोमेडिकल वेस्ट जनरेशन के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। नरेन्द्रनगर में जैव चिकित्सा अपशिष्ट उत्पादन प्रबन्धन संयंत्र हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा 15 दिन के अन्दर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर 31 अक्टूबर तक कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये। डीएम ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय स्थानीय निकाय के स्वास्थ्य केन्द्र से बायोमेडिकल वेस्ट इक्ट्ठा होकर नरेन्द्रनगर स्थित संयंत्र में भेजने को कहा है। सीएमओ टिहरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीएम ने नगरपालिका टिहरी के ईओ को निर्देशित किया गया कि वायु प्रदूषण निगरानी संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने नरेन्द्रनगर एवं मुनिकीरेती में वायु प्रदूषण निगरानी हेतु स्थान चिन्हीकरण के लिए नगरपालिका, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राजस्व विभाग की चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के डीएफओ टिहरी को निर्देश भी दिये। डीएम ने अधिकारियों को अलग-अलग तरह के कचरे को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा है। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ टिहरी वीके सिंह, एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा,ईओ विनोद लाल, शिवकुमार चौहान आदि मौजूद थे।