डीएम व एसपी आवास के पीछे जंगल में लगी आग

बागेश्वर(आरएनएस)। जिले के जंगलों की आग आम लोगों से लेकर खास लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। बुधवार की शाम डीएम व एसपी आवास के पीछे के जंगल में आ गई। पुलिस अधीक्षक आवास में ड्यूटी कर रहे आरक्षी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यदि समय पर सूचना नहीं मिलती तो आग आवास तक पहुंच जाती।  जिले के जंगलों में आग की घटना लगातार हो रही है। एक सप्ताह से लगातार जिले के वन जल रहे हैं। बुधवार की शाम जिला मुख्यालय के डीएम व एसपी आवास के पीछे के जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने समूचे जंगल को अपनी आगोश में ले लिया आग आवास की तरफ बढ़ने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में फायर यूनिट, मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर के सहित घटनास्थल पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके बाद आग फैलने से काबू में आ गई।