डीएम से की मीट मार्केट खोलने की मांग

बागेश्वर। मीट मार्केट के बंद करने से मांस व्यवसायी परेशान हैं। मांस व्यवसायियों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार से मुलाकात करके उनसे मीट मार्केट खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक नया स्लाटर हाउस नहीं बनता है तब तक पुराने स्लाटर हाउस का प्रयोग करने की अनुमति दी जाय ताकि मीट मार्केट संचालित हो सके।
मांस विक्रेताओं ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि गत दिनों मांस व्यवसायियों का आपस में विवाद हो गया था इसकी दोनों पक्षों ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया जिस पर पुलिस द्वारा कहा गया कि उनका आपसी सहमति से समझौता मान लिया गया है। इसके बाद नगर पालिका व व्यापार संघ द्वारा नगर की अन्य मांस की दुकानों को बंद कराया गया है तथा अभी खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे मांस व्यवसायी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा स्लाटर हाउस नहीं होने से पशु वध न होने की बात कही जा रही है। मांस विक्रेताओं ने कहा कि जब तक नया स्लाटर हाउस नहीं बन जाता है तब तक पुराने स्लाटर हाउस में पशु वध करने की अनुमति प्रदान की जाय ताकि मांस व्यवसायी व्यवसाय प्रारंभ कर सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में अबुल मजीद, अकरम अली, जावेद अहमद, सलीम अहमद, नन्ने, आमिल खान आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version