Site icon RNS INDIA NEWS

एक लाख अड़तालीस हजार की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण में 29 अगस्त को कोतवाली पुलिस तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान गड़ियागाँव पुल से 50 मीटर आगे एक व्यक्ति महेंद्र राम (55 वर्ष) पुत्र गोठी राम निवासी – सूपी थाना कपकोट बागेश्वर के कब्जे से 1.482 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली में एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के समक्ष आज 30 अगस्त को पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह इस चरस को लेकर हल्द्वानी से आ रही किसी टीम को देने अल्मोड़ा जा रहा था, और वह अपने आस-पास के गांवों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर, ऊंचे दामों में बेचता है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल-

उप निरीक्षक पंकज जोशी कोतवाली बागेश्वर
आरक्षी जितेंद्र पाल कोतवाली बागेश्वर
आरक्षी कमल मेहरा कोतवाली बागेश्वर
आरक्षी बसंत पंत एस0ओ0जी0
आरक्षी इमरान खान एस0ओ0जी0
पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/- रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


Exit mobile version