बिना जांच किए मरीजों को न भेजें हायर सेंटर

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी जांच किए मरीजों को हायर सेंटर रैफर न किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी ली जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का डाटा चेक करते हुए कहा कि ओपीडी व एमरजेंसी की अलग-अलग पंजिका बनाई जाए। जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाए। कहा कि किसी भी दशा में बाहर से दवाइयां न लिखी जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उच्च सेंटर रैफर करने का स्पष्ट कारण व मरीज का मेडिकल से संबंधित विवरण अभिलेख रखने के निर्देश दिए। परिसर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने आकस्मिक व बाह्य रोगी बोर्ड में शिष्टाचार, तैनात चिकित्सकों का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। यहां अव्यवस्थित ढंग से रखी सामग्री का उचित प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में अतिरिक्त शौचालय पिट और अतिरिक्त शौचालय निर्माण करने के लिए आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराने को भी कहा। चिकित्सालय परिसर की दीवारों का रंग रोगन, प्लास्टर व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक करने को कहा। इस मौके पर सीएमओ डॉ एचसीएस मार्तोलिया, एसीएमओ डॉ विमल सिंह गुंसाई, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, डॉ राजीव चौधरी, डॉ दीपाली नौटियाल, डॉ अतुल उपाध्याय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि के चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे।


Exit mobile version