जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की सूची 5 दिन में भेजें: डीएम

रुद्रप्रयाग। जिला कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीईओ सहित विभागीय अफसरों के साथ शिक्षा विभाग की बैठक लेकिर निर्देश दिए कि जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग के अधीन जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके। कहा कि ऐसे विद्यालय जो आपदा से क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण हैं, उनकी सूची 5 दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाए। सूची निर्धारित समय पर न दिए जाने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिन विद्यालय में फर्नीचर की जरूरत है वह भी सूची दें। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकों को क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छात्रों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही शुद्ध एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि जनपद में कुल स्कूलों की संख्या 765 है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय 525, उच्च प्राथमिक 130, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 27 इंटरमीडिएट कॉलेज 80, एक-एक केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शामिल है। जिनमें सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 51204 है। जिसमें छात्रों की संख्या 26467 तथा छात्राओं की संख्या 24737 है। तथा 788 स्कूलों में मध्याहन भोजन की व्यवस्था है जिसमें जनपद के 21429 छात्र-छात्राओं को मध्याहन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल, प्राचार्य डायट विनोद प्रसाद सेमल्टी, जिला समन्वयक आत्म प्रकाश डिमरी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version