पुरानी पेयजल योजना के भारी भरकम बिलों से उपभोक्ताओं में आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से जुड़े गांवों में पुरानी पेयजल योजना के भारी भरकम बिल थमाए जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गत पांच सालों से लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति हो रही है, लेकिन उन उपभोक्ताओं को बिल भेजे जा रहे हैं जिन्होंने पुरानी योजना से पानी के कनेक्शन लिए थे। उपभोक्ताओं ने तत्काल इस समस्या से निजात न दिलाए जाने पर जल संस्थान का घेराव करने की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता व भंडाली निवासी बदरी प्रसाद सेमवाल व बरसोली के नत्थीराम उनियाल का कहना है कि क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं को जो बिल थमाए जा रहे हैं उससे लोगों में गहरा आक्रोश है। कहा जिस योजना से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ही नहीं हो रही है उसके बिल थमाए जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं। युवा जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष अजय सेमवाल ने कहा कि जल संस्थान उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीडऩ कर रहा है। यदि शीघ्र ही जल संस्थान ने इन बिलों को निरस्त नहीं किया तो मंच को क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर पुन: आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने अभी हाल ही में क्षेत्र में हुए आंदोलन के दौरान जल संस्थान से दिए गए आश्वासनों के अनुरूप कार्य करने की मांग भी की।


Exit mobile version