डीएम ने ली राज्य आपदा मोचन निधि की बैठक

हरिद्वार। डीएम विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य आपदा मोचन निधि के संशोधित मानदण्डों एवं आपदा न्यूनीकरण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैन्तुरा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत संशोधित मानदंडों, आपदा न्यूनीकरण मद में बजट की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2022-23 में आपदा न्यूनीकरण मद के अंतर्गत शासन को प्रेषित अतिरिक्त मांग एवं आपदा न्यूनीकरण अंतर्गत विभिन्न विभागों से प्राप्त आगणनों, वर्ष 2021-22 में आपदा न्यूनीकरण (पुल-पुलिया, कल्वर्ट) कार्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत संशोधित मानदण्डों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में एडीएम वित्त बीर सिंह बुदियाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, ईई सिंचाई मंजू, तहसीलदार दयाराम आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version