डीएम ने की सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में बैठक

पौड़ी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने अफसरों को सात दिन के भीतर लंबित मामलों को हल करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कई शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनके आवेदन के संबंध में पूछताछ भी की। गुरुवार को डीएम कार्यालय में बैठक लेते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि ऐसी शिकायतें जिनको तत्काल निपटाया जा सकता है उसको तत्काल निपटा लिया जाए। कहा कि ऐसे मामलो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा, पेयजल निगम, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण, पंचायतीराज विभाग, उत्तराखंड परिवहन निगम आदि विभाग के अफसरों को साफ चेतावनी देते हुए सात दिन के भीतर व्यक्तिगत पहल करते हुए शिकायकर्ता से बातचीत करके समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार का पुराना मामला लंबित ना रहे। पुराने मामलों का युद्धस्तर पर निस्तारण किया जाए। इस दौरान डीएम ने कुछ शिकायतर्ताओं को खुद फोन कर उनके आवेदन के संबंध में पूछताछ भी की। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एएसपी अनूप काला, सीएमओ डा.प्रवीण कुमार, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, सीईओ डा. आंनद भारद्धाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।