डीएम ने दिया डामटा-लाखामंडल रूट पर रोडवेज बस चलाने का निर्देश

देहरादून। डीएम कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई में डामटा-चकराता-लाखामंडल रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग गई। डीएम सोनिका ने रोडवेज को इस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। सुबह 11 बजे से एक बजे तक चली जनसुनवाई में 75 शिकायतें पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा जमीनी विवाद की थीं। डीएम सोनिका ने बताया कि जनसुनवाई से पहले पिछले हफ्ते दर्ज शिकायतों की स्थिति जानी गई। जिसमें पाया गया कि कई शिकायतों पर मौका मुआयना होना शेष है। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, पेंशन, पेयजल, संपत्ति विवाद, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता, बीमा फ्राड में रकम वापसी, राशन कार्ड बनाने, पशु हानि में मुआवजा देने, अवैध कब्जा, सिंचाई नहर, भूमि प्रदान करने आदि की शिकायतें मिलीं। अधिकांश शिकातों का मौके पर निपटारा किया गया। डीएम ने कहा कि जनसुनवाई में शिकायत निस्तारण पत्र पर मोबाइल नंबर जरूर लिखें। ताकि, संबंधित सूचना भेजी जा सके। जनसुनवाई में नगर आयुक्त मनुज गोयल, सीडीओ झरना कमठान, एडीएम डा. एसके बरनवाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, एसडीएम सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी शामिल रहे।