निर्भीकता से करें पत्रकारिता: डीएम

नई टिहरी। प्रेस क्लब नई टिहरी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि पत्रकार निर्भीकता से समाज को बेहतर दिशा देने का काम करें। पत्रकारों के दिए गये सकारात्मक सुझावों पर प्रशासन जनपद के विकास को आगे बढ़ाने का काम पूरी तत्परता से करेगा। मंगलवार को डीएम दीक्षित प्रेस क्लब के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब की ओर अध्यक्ष गंगा थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल व कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी ने डीएम का फूलमालाओं से स्वागत किया। जबकि वरिष्ठ पत्रकारों में देवेंद्र दुमोगा, गोविंद विष्ट, गोविंद पुंडीर, विक्रम सिंह विष्ट आदि ने डीएम का शाल ओढ़ाकर व बुके भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में जनपद के विकास कामों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद के विकास में सभी घटकों की भूमिका अहम है। विकास को लेकर पत्रकारों की भूमिका पर डीएम दीक्षित ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है। विकास में पत्रकारों के सुझाव अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए पत्रकार अपनी भूमिका को निर्भीकता से रखें, पत्रकारों के साथ जनपद के विकास में कदम से कदम मिलाकर प्रशासन काम करेगा। इस मौके पर एडीआईओ भजनी भंडारी, सुर्या रमोला, सौरभ, अरविंद नौटियाल, अंकित मित्तल, मुकेश रतूड़ी, विजय दास, रोशन थपलियाल, मुकेश नैथानी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version