डीएम की पत्नी ने किया गुनोगी आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

नई टिहरी(आरएनएस)। डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने बुधवार को चंबा ब्लॉक के गुनोगी आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर किशोरियों और महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किये। उन्होंने कहा कि पीडियड्स के दौरान किसी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। ऐसे समय पर सैनिटरी पैड चेंज करने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रज्ञा दीक्षित ने महिलाओं को आहर में आयरन और विटामीन सी को जरुर शामिल करने,हिमोग्लोबिन की नियमित जांच करवाने के साथ अपने पोषण आहार के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में मेरी सहेली सैनेटरी नैपकिन पैड वैडिंग मशीन, पोषण वाटिका, जल जीवन मिशन योजना के तहत आंगनवाड़ी में थ्री टैप कनेक्शन, शौचालय, झूले आदि का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने गांव में अलीसा की गोद भराई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। राप्रावि गुनोगी में कक्षा कक्षों, पुस्तकालय, किचन, कम्पोस्ट पिट आदि का निरीक्षण कर छात्रों से वार्ता भी की। मौके पर ग्राम प्रधान गुनोगी सुनीता थपलियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, सीडीपीओ ममता लेखवार, मंगला थपलियाल, सीमा देवी, भागीरथी देवी, कविता देवी सहित कई महिलायें उपस्थित थी।


Exit mobile version