डीएम का फर्जी आदेश जारी करने के मामले की जांच के आदेश

हल्द्वानी। खराब मौसम के चलते जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को अवकाश घोषित करने के फर्जी आदेश मामले की जांच होगी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने एसएसपी नैनीताल को जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया है कि उनकी तरफ से 29 जुलाई 2022 को अवकाश का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसा फर्जी आदेश सामाजिक अराजक/ शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किये जाने से स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है उसके विरुद्ध आपदा के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर सेल से जांच कराई जाए।