डीएम चौहान ने की सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वालों का वेतन रोकें : डीएम

पौड़ी(आरएनएस)।  सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक में डीएम ने पुरानी शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले विभागीय अफसरों के वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही शिकायतों के निस्तारण में बरती जा रही ढिलाई पर संबंधित अफसरो के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिए गए। सोमवार को बैठक लेते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अफसरों को छोटी शिकायतों का अपने ही स्तर से समाधान करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जाता है उन्हें संपर्क करते हुए उन्हें उसकी जानकारी भी दी जाए। उन्होंने सबसे ज्यादा शिकायत वाले शिक्षा, वन विभाग व पंचायतीराज विभाग के अफसरों को समस्याओं का जल्द निरस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों का मौके पे जाकर निरीक्षण कर उसका निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से संपर्क किया और उनकी शिकायतों की जानकारी ली। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडेय, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीष चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश गौड़, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह आदि शामिल थे।


शेयर करें