ठंड के बचाव की तैयारी कर लें अधिकारी: जिलाधिकारी
बागेश्वर(आरएनएस)। शीत ऋतु में शीतलहर से बचाव को अधिकारी तैयारी कर लें। हिमपात वाले क्षेत्रों में राशन आदि की आपूर्ति भी चेक करें। रेन बसेरा का चयन के अलावा अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध रहना है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आयोजित बैठक में यह दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रेन बसेरा का चयन करने को कहा। स्वच्छता, शौचालय, पानी, बिस्तर और कंबल आदि की व्यवस्था भी रहेगी। उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी हिमपात वाले क्षेत्रों में राशन आदि का स्टाक समय से भेजेंगे। स्वास्थ्य विभाग दवाइयां की व्यवस्था करेगा। संवेदनशील सड़कों का चिह्निकरण किया जाएगा। हिमपात आदि से सड़क बंद होने पर लोडर मशीनें लगेंगी। यातायात किसी भी हालत में सुचारू रखा जाएगा। पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगेंगे। नियमित चूने और नमक का छिड़काव होगा। ऊर्जा निगम हिमपात वाले गांवों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करेगा। संचार सेवाएं भी चुस्त-दुस्त रहेंगे। पशु आहार और दवाइयां आदि पशुपालन विभाग उपलब्ध कराएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस कुटियाल, अमित कुमार, पीएमजीएसवाइ विजेंद्र, अमरीष रावत, जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग एस भारती, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।