बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी, कर्मचारी : जिलाधिकारी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा प्रेषित मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 सितम्बर, 2022 से दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ ही राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है तथा जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन/आकाशीय बिजली चमकने, अत्यन्त भारी वर्षा की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी वन्दना ने जनपद के नामित आई0आर0एस0 अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी/समस्त राजस्व उप निरीक्षक/समस्त लोनिवि खण्ड के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखेंगे व किसी भी स्थिति मे अपना मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे व किसी भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875 मोबाइल न0 व्हाट्सएप०न 7900433294 पर सूचना से अवगत कराएं।