
देहरादून (आरएनएस)। दिवाली से पहले नियमितीकरण की उम्मीद लगाए उपनल कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी में हैं। सोमवार को कैबिनेट बैठक में भी नियमितीकरण से जुड़ा निर्णय न आने पर कर्मचारियों में निराशा फैल गई। अब उपनल कर्मचारी 15 अक्तूबर को देहरादून में कैंडल मार्च निकालेंगे और इसके बाद 10 नवंबर से बेमियादी हड़ताल शुरू करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।
सरकार की ओर से उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सात महीने पहले एक समिति का गठन किया गया था, लेकिन अब तक समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। हर बार कैबिनेट बैठक से पहले कर्मचारियों को उम्मीद रहती है कि इस बार फैसला होगा, मगर लगातार विलंब से वे नाराज हैं।
उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि नियमितीकरण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को एक वर्ष पूरा हो रहा है। इसी अवसर पर 15 अक्तूबर को देहरादून में गांधी पार्क से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवाली तक सरकार से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है। महासंघ 9 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस तक प्रतीक्षा करेगा। यदि तब तक सरकार ने निर्णय नहीं लिया, तो सभी उपनल कर्मचारी 10 नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
गोदियाल ने यह भी मांग की कि जब तक नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक उपनल कर्मचारियों के पदों को फ्रीज किया जाए। साथ ही विभागों से बार-बार मांगी जा रही सूचनाओं पर जल्द कार्यवाही पूरी करने की आवश्यकता बताई।