दिवाली के चलते विद्युत बोर्ड कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

शिमला। दिवाली के चलते बिजली बोर्ड ने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक मामलों में ही कर्मचारी छुट्टी ले पाएंगे। इसके साथ कर्मचारियों को हिदायत दी है कि दिवाली से एक दिन पहले और त्योहार के दिन किसी भी प्रकार का कट न लगाएं, बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाए।बोर्ड ने शहर के पांचों सब डिविजन के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति के लिए फील्ड में 180 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। यह कर्मचारी शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। बोर्ड ने सर्दियों से पहले ही सभी सब डिवीजनों की विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया था। दिवाली पर कर्मचारियों को किसी भी सूरत में अपने कार्य में कोताही न बरतने के आदेश जारी किए हैं। फील्ड स्टाफ को सिर्फ अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी मिलेगी। विद्युत बोर्ड के एक्सईएन तनुज गुप्ता ने कहा कि दिवाली पर्व के लिए शहर की विद्युत लाइनों का मरम्मत कार्य लगभग पूरा कर दिया है। ड्यूटी के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की है।

पद्मदेव कांप्लेक्स में नहीं जमा हो रहे बिल
बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मुख्य शहर के पद्म देव कांप्लेक्स में चल रहे बिल काउंटर में बिल जमा नहीं हो रहे है। इस काउंटर पर रोजाना उपभोक्ता बिल जमा करवाने के लिए आते हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। उपभोक्ताओं की सूचना के लिए नोटिस लगाया है कि प्रशासनिक कारणों से इस काउंटर पर बिल जमा नहीं हो पाएंगे। एक्सईएन तनुज गुप्ता ने कहा कि काउंटर के कर्मचारी के अस्वस्थ होने और स्टाफ के चुनावी ड्यूटी पर जाने से यह काम बंद पड़ा है। उपभोक्ता संजौली, छोटा शिमला, एमसी पार्किंग, बालुगंज सहित अन्य काउंटरों में जाकर बिल जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी बिल जमा किए जा सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version