25/06/2021
कोविड-19 की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए नालागढ़ में बैठक आयोजित

सोलन (नालागढ़): उपमंडल में कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम तथा भविष्य में कोविड-19 की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल नालागढ़ के पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों के साथ आयोजित इस बैठक में नालागढ़ मार्केट में दुकानदारों तथा ग्राहकों द्वारा कोविड-19 से संबंधित नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों तथा दुकानदारों का दायित्व है कि वे बाजार में महामारी की रोकथाम के विषय में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें तथा ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
सभी दुकानदार नो मास्क नो सर्विस की नीति को अपनाएं तथा बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकानों के अंदर प्रवेश न दें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुकानदारों अथवा ग्राहकों द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसके पश्चात अपने स्तर पर व्यापार मंडल की एक बैठक बुलाकर इस संबंध में सभी दुकानदारों को अवगत करवा दें ताकि निकट भविष्य में किसी भी व्यक्ति को प्रशासन की सख्ती का सामना न करना पड़े। बैठक में नालागढ़ जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान श्याम विनायक, नगर परिषद नालागढ़ के पार्षद अमरेंद्र सिंह भिंडर, व्यापारी पंजाब सिंह व बलवीर शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।