डिवाइडर से टकराई कार, चालक समेत दो घायल

विकासनगर(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बाबूगढ़ चुंगी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना डिवाइडर दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है। इस सप्ताह डिवाइडर पर वाहनों के चढ़ने से चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गुरुवार देर रात भी एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कार चालक महिला को चोटें आई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरबर्टपुर की ओर से आने वाले वाहन बाबूगढ़ चुंगी के पास बने डिवाइडर पर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दरअसल नगर पालिका विकासनगर क्षेत्र में बाबूगढ़ चुंगी के पास से ही डिवाइडर बने हुए हैं। हरबर्टपुर से यहां तक के करीब दो किमी के दायरे में डिवाइडर नहीं होने के कारण रात में वाहन अक्सर बीच सड़क पर चलते हैं, जिससे वह बाबूगढ़ चुंगी के पास अचानक डिवाइडर से टकरा जाते हैं। स्थानीय निवासी राजीव शर्मा, राहुल शर्मा, लवली, मेहर सिंह, महेश ने बताया कि विकासनगर से हरबर्टपुर तक राजमार्ग पर डिवाइडर बनने चाहिए। डिवाइडर नहीं बनने तक बाबूगढ़ चुंगी के पास साइन बोर्ड लगाया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालकों को सचेत रहने की सूचना मिल सके। बताया कि गुरुवार देर रात डिवाइडर पर कार पलटने से महिला गंभीर घायल हो गई थी, जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने डिवाइडर पर पलटी कार को सीधा कर सड़क किनारे लगाया। उधर, नगर पालिका अध्यक्ष बॉबी नौटियाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच के पूरे हिस्से पर डिवाइडर बनाने का प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा जाएगा।