डीआईटी विश्वविद्यालय के छात्र नयन राज यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

देहरादून(आरएनएस)।  डी आई टी विश्वविद्यालय के छात्र नयन राज यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। जानकारी देते हुए डी आई टी विवि के वाइस चांसलर जी रघुराम ने बताया कि डीआईटी विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट अपनी अटूट कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से लगातार महान प्रशंसा अर्जित करते हैं। 29 यूके बॉयज बीएन अंडर ऑफिसर नयन राज – बी.टेक सीएसई-तृतीय वर्ष आरडीसी-2023 में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व करता है और अब सरकार के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम- वाईईपी के तत्वावधान में मालदीव में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल के लिए चुना गया है। भारत के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में, चयन प्रक्रिया में आरडीसी प्रदर्शन, लिखित परीक्षा और महानिदेशक एनसीसी साक्षात्कार शामिल हैं। नयन राज सरकार के इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत भर से चुने गए 5 कैडेटों में से एक हैं। मालदीव में यह कार्यक्रम 17 दिसंबर, 2023 – 07 जनवरी, 2024 तक होना है जहां कैडेट अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करते हैं और 11 मित्र राष्ट्रों के साथ वैश्विक स्थितियों और समस्याओं पर चर्चा  करते हैं। प्रो रघुराम ने कहा की डीआईटी यूनिवर्सिटी को अपने छात्र के नाम रोशन करने पर गर्व है।