
कांग्रेस पीसीसी सदस्य राजपाल सिंह ने गांव भगतोवाली में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट और मास्क वितरीत किये। राजपाल सिंह ने कहा कि गांव भगतोवाली में एक व्यक्ति के संक्रमित मिलने से गांव की उस गली को सील कर दिया गया था। इस गली के लोगों का बाहर निकलना प्रतिबंधित है। जरुरतमंदों को खाने की परेशानी न हो इसके लिए खाद्य सामग्री बांटी गई है। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। इस अवसर पर राव कुर्बान अली, फरमान, लोकेंद्र, अजय, संजय, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।



