पंचायत समितियों का गठन करने के लिए प्रभावी प्रयास करने की कार्य योजना पर चर्चा
आरएनएस राजगढ़। हाटी समिति राजगढ़ खण्ड की बैठक अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें केन्द्रीय हाटी समिति के पदाधिकारियों, खण्ड समिति व तहसील समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में तहसील व उप तहसील हाटी समितियों से पंचायत स्तर तक पंचायत समितियों का गठन जल्द करने के लिए प्रभावी प्रयास करने की कार्य योजना पर चर्चा हुई। जबकि राजगढ़ खंड में जनसंख्या के दौरान अपनी मूल जाति खश- कनैत तथा भाट दर्ज करने की लोगों से अपील की गई।
विदित रहे कि गिरिपार की इन दोनों जातियों के नाम वर्ष 1955 में गैरकानूनी रूप से खश-कनैत के स्थान पर राजपूत व भाट के स्थान पर ब्राह्मण राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया गया था। बैठक में केन्द्रीय हाटी समिति से आग्रह किया गया कि वह भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर हाटी को जनजाति और समूचे गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के पांच दशक पुराने मामले को पूरा करके गिरिपार क्षेत्र के लाखों लोगों को न्याय दिलाएं।