ग्राम प्रहरियों को दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण



अल्मोड़ा। थाना सल्ट और सोमेश्वर में क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को आपदा बचाव प्रशिक्षण दिया। आपदा के दौरान होने वाली घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। गांवों में घटित होने वाली सूचना को पुलिस को देने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र पंत ने थानाक्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों को गांवों में घटित होने वाली समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ो, गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गांव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिये। बढ़ते साईबर क्राइम को रोकने के लिये ग्रामीणों को अपने बैंक की जानकारी किसी से शेयर न करने के लिये जागरूक करने को कहा गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत क्वारंटाइन किये लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन पर सूचना पुलिस को देने को कहा गया। व्यक्तियों द्वारा यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दें एवं गांव में सभी को मास्क पहनने सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु लगातार जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही आपदा बचाव को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। इधर थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी ग्राम प्रहरियों को आपदा से बचाव को प्रशिक्षण दिया। फोटो- 2 एएलएम 23पी। परिचय- सल्ट में पुलिस ने ग्राम प्रहरियों को दिया आपदा बचाव प्रशिक्षण।