
पौड़ी(आरएनएस)। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान एसोसिएशन ने चारधाम यात्रा के टीएडीए बिलों व एसीपी के अवशेष एरियर का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई। रविवार को मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में एनपीएस पासबुक का रखरखाव करने, सीएचसी में कार्य की अधिकता को देखते हुए फार्मेसी अधिकारी के पदों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा प्रबंधन समिति का क्रियांवयन सुचारू रूप से होना चाहिए व उसमें फार्मेसी अधिकारी की भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में पदाधिकारियों ने संगठनात्मक गतविधियों को बढ़ाने के लिए ब्लाक कार्य समितियों की हर महीने बैठक करने और फार्मेसी अधिकारियों के आकस्मिक परिस्थितियों के लिए एक कोष बनाने पर जोर दिया। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष पंचम सिंह रावत, मंत्री रूचिन माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष जीएस रावत, राहुल लखेड़ा, राजेंद्र कुमार, आरपी कोहली, विनोद कोहली, सीबी बलूनी, बृजमोहन थपलियाल आदि शामिल रहे।