दिनदहाड़े लूट ली फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की बाइक
रुड़की(आरएनएस)। सहारनपुर क्षेत्र का रहने वाला गौरव कुमार एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। सोमवार करीब एक बजे वह अपने एक साथी के साथ समूह की किस्त लेने के लिए आया था। जैसे ही वह सुल्तानपुर से इस्माइलपुर चौक से होता हुआ पंचेवली गांव में अपने साथी अंशु के पास जा रहा था। तभी पीछे से आए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश ने गांव से पहले ही गौरव को तमंचे के बल पर रोक दिया और उसकी बाइक लूट ली। बाइक लूटकर दोनों बदमाश वापस इस्माइलपुर चौराहे से होते हुए इस्माइलपुर गांव की ओर निकल गए। बाद में इस्माइलपुर चौराहे पर पहुंचे पीड़ित गौरव कुमार ने वहां लोगों को घटना बताई। मामले की जानकारी सुल्तानपुर चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दोनों बदमाश बाइक लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर लक्सर राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।