दिल का दौरा पड़ने पर बचाव की दी जानकारी

हरिद्वार। सीआईएसएफ कैंपस में गुरुवार को कर्मचारियों को कार्डियक अरेस्ट, कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) को लेकर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट सत्यदेव आर्य ने कार्यशाला में शामिल होने पर मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून, रिवाइव हार्ट फाउंडेशन, अलर्ट एनजीओ और मेडट्रॉनिक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ देश के औद्यौगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों से लेकर वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात है। सीआईएसएफ जवानों ने यात्रियों, कर्मचारियों, आम लोगों को कार्डियक अरेस्ट होने पर सीपीआर देकर उनकी जान बचाई है। विशेषज्ञों ने दिल का दौरा पड़ने पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने से पहले सीपीआर और एईडी मशीन की मदद से जान बचाने के बारे में बताया। इस दौरान वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन सीआईएसएफ इकाई की अध्यक्षा पूनम आर्य, उप अध्यक्षा सुशीला थपलियाल, सहायक कमांडेंट पीके थपलियाल, समर्पण सेवा समिति के दिनेश पंवार, दिनेश रावत, डॉ. मीनल चौहान, डॉ. तनुज भाटिया, निरीक्षक राजेश कुमार, नरेंद्र पाल पोरिया, सुरेंदर सिंह रावत, लखबीर सिंह असवाल, बीएल मीना, योगेंद्र सिंह मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version