डिजीटल होगा स्टांप विभाग, पूरा रिकार्ड ऑनलाइन किया जाएगा

देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्टांप और निबंधन अधिकारियों को राजस्व और जनसुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इस वर्ष का राजस्व लक्ष्य 2500 करोड़ रूपये रखा गया है।  शुक्रवार को विधानसभा स्थिति अपने कार्यालय में अग्रवाल ने स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा की। पिछले साल तय 2000 करोड़ के लक्ष्य में विभाग ने 1980 करोड़ रुपये हासिल किए थे। वित्तीय वर्ष 2022-23 में देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार राजस्व की स्थिति काफी बेहतर रही थी। मंत्री ने बाकी जिलों को भी अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जनसुविधा के लिए कई नए प्रयोग शुरू किए जा रहे हैं। इनकी मदद से पारदर्शिता भी आएगी और लोगों को राहत भी मिलेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्द बर्द्धन, महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, डॉ. अहमद इकबाल एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह है तैयारी
पुराने सभी रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजीटाइजेशन
सभी कार्यालयों का जल्द कैशलेस किया जाएगा
दस्तावेजों का क्यू आर से सत्यापन भी लागू होगा
राज्य में ई केवाईसी की सुविधा भी दी जाएगी

error: Share this page as it is...!!!!