डिजिटल अरेस्ट कर शिक्षिका से 1.72 लाख की ठगी

अल्मोड़ा। वीडियो कॉल में डरा धमकाकर फ्रॉड कॉल के माध्यम से जालसाजों ने सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर दी। बदमाशों द्वारा मनी लान्ड्रिंग में फंसाने, समन भेजने, नौकरी से सस्पेंड करने का डर दिखाकर शिक्षिका को धमकाया गया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रानीखेत कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। और उन्हें समन जारी करने की बात कही गई। साइबर ठगों ने महिला शिक्षिका से कहा कि उसके आधार कार्ड से दिल्ली में एक नंबर लिया गया है। जिस नंबर से कई लड़कियों को हैरेसेमेंट मैसेज भेजे जा रहे है। महिला से दिल्ली आने के लिए कहा गया। साथ ही महिला को आधार कार्ड से उसके नाम से एक बैंक के खाते से मनी लान्ड्रिंग किए जाने व संबंधित खाते में मानव तस्करी कर रुपये आने की बात कही गई। जिसका केस सीबीआई के पास होना बताकर महिला को कई घंटे वीडियो कॉल की गई। शिक्षिका को नौकरी से निलंबित का भी डर दिखाया गया। महिला शिक्षिका ने तहरीर में यह भी बताया कि बदमाशों ने उसे फोन कॉल के माध्यम से डरा धमकाकर व दबाव बनाकर 2 सितंबर को उसके खाते से 1,71,906 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। महिला ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसके रुपये वापस दिलाने की मांग की है। एसएचओ कोतवाली रानीखेत अशोक धनखड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version