दिगंबर जैन मंदिर में चौमासा वर्षायोग पर हुआ मंगल कलश स्थापित

देहरादून। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन (जैन धर्मशाला) में चौमासा वर्षायोग के शुभ अवसर पर आचार्य विबुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज ने वर्ष 2021 वर्षायोग के लिए मंगल कलश स्थापना की। वर्षायोग आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी से प्रारंभ होकर कार्तिक कृष्ण अमावस्या तक चलता है। जैन धर्म में वर्षयोग के अंतर्गत जैन साधु विभिन्न स्थानों पर समाज के बीच विराजमान होकर धर्म प्रभावना करते हैं। वर्षयोग स्थापना की शुरुआत जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन के साथ समाज के विभिन्न गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण करके की। जैन भवन प्रांगण में ही सूक्ष्म रूप से घटयात्रा निकाली गई। घटयात्रा के बाद सभी मंदिर में कलश लेकर चले। जैन भवन मंत्री एवम चौमासा व्यवस्थापक संदीप जैन ने बताया कि सम्पूर्ण चौमासे में जैन भक्तों द्वारा मंदिर जी में भक्ताम्बर विधान चलेगा। अनिल जैन, रजनी जैन, रुढामल जैन, जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन, नरेश चंद जैन, संजय जैन, अर्जुन जैन ने दीप जलाया।जिनवाणी जागृति मंच की महिलाओं ने मंगलाचरण किया। आचार्य अनीता जैन, सुनैना जैन, प्रशाली जैन ने शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज को अलका जैन ने शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। रुढामल जैन ने क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज को वस्त्र भेंट किए गए। अनुज जैन अमित जैन ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन किया। पूजा अर्चना के पश्चात चतुर्मास मंगल कलश हेतु जैन समाज के महामंत्री एवं साधु सेवा समिति के मुख्य संयोजक हर्ष जैन द्वारा बोलियां करवाई गई। जिसमें प्रथम कलश अमित जैन, हर्ष जैन, द्वितीय कलश सुकुमार जैन, आशा जैन, तृतीय कलश आशीष जैन, सम्यक जैन, चतुर्थ कलश सुरेश जैन, उमंग जैन एवं पांचवा कलश हर्ष जैन, अनुज जैन को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम में जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन, मंत्री संदीप जैन, वर्णी विद्यालय के प्रधान सतीश जैन, प्रबंधक संजय जैन, सचिन जैन, संयोजक अजित जैन, अमित जैन, आशीष जैन, अर्जुन जैन, नरेश चंद जैन, सुनील जैन, जिनेंद्र जैन, अशोक जैन, प्रमोद जैन, मुकेश जैन, संजीव जैन, अजय जैन, अजय जैन, शैलेंद्र जैन, महेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, सुकुमाल चंद जैन, बीना जैन, ममलेश जैन, सुनैना जैन, मोनिका जैन, सुमन जैन, रेनु जैन, जुली जैन, अंजलि जैन, प्रिया जैन, समता जैन, तृप्ता जैन, सीमा जैन उपस्थित रहे। जैन भवन मंत्री एवं चौमासा व्यवस्थापक संदीप जैन, मधु जैन ने बताया कि जैन धर्मशाला में जिन परिवारों ने मंगल कलश लिए हैं। उनके द्वारा प्रात: कालीन बेला में 108 दिन तक णमोकार महामंत्र विधान चलेगा।


Exit mobile version