
देहरादून। युकां ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल भराने आए सौ लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स की कीमत वापस की। गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में 52 रुपये टैक्स वसूल रही है। जबकि कांग्रेस सरकार के समय महज नौ रुपये टैक्स लिया जाता था। सरकार की आंखें खोलने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों को टैक्स की रकम वापस कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने सरकार से डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रताप सिंह अस्वाल, मुकेश चौहान, हरेंद्र चौधरी, संदीप चमोली, मोहित ग्रोवर, नितिन रावत, शालीन बंसल, भूपेन्द्र नेगी, सोमेन्द्र बोरा, जितेंद्र नेगी, अजय रावत, विकास नेगी, शिवम ध्यानी, बलजीत सिंह, आशीष सक्सेना, अमनदीप बत्रा, प्रकाश नेगी, अंजलि चमोली, राहुल प्रताप सिंह, प्रियांशु शर्मा, तरुण चक्रवर्ती, विजय मांटी, अकरम अंसारी, कुणाल गांधी, जाय, सागर, देवेंद्र, अभय कथूरिया, हन्नी गोगिया, जहांगीर, सुमित अग्रवाल, सन्नी, अमन सिंह, सुमित, विकास नेगी राजपुर आदि शामिल रहे।


