21/11/2020
सोमेश्वर पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा होटल, ढाबा, पार्क बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैंस पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनांक 20.11.2020 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा डायल 112 की सूचना पर भैसड़गांव सोमेश्वर में कॉलर गिरीश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह एवं तेज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण भैसड़गांव को शराब के नशे में हंगामा करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों को उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।