शिव मंदिर ढुंगाधारा में कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम
अल्मोड़ा। 06-12-20
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा आज दिनांक 6/12/2020 को ढुंगाधारा में शिव मंदिर तथा शिव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष मंजू बिष्ट के नेतृत्व में आज प्रातः 8 बजे से स्वच्छता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें नालियों की सफाई कूड़ा प्लास्टिक आदि की सफाई, घास तथा झाड़ियों की सफाई की गई। उपरोक्त सफाई अभियान में समिति उपाध्यक्ष कमल कांत पांडे, कोआर्डिनेटर ज्योति सतवाल, मुख्य संरक्षक कमल कुमार विष्ट, सदस्य अनीता नेगी, मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका रेखा पांडे, बॉबी रावत, एवं मनन रावत द्वारा अपना अमूल्य सहयोग दिया गया। सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा भविष्य में भी लगातार स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प किया गया। उपरोक्त सफाई कार्यक्रम के आयोजन हेतु समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई एवं खुशी व्यक्त की गई कि समिति द्वारा लगातार स्वच्छता संरक्षण तथा कई ज्वलंत विषयों पर कार्य किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय तथा अनुकरणीय है |