धूमधाम से मनाया साईं ध्यान केन्द्र का स्थापना दिवस

देहरादून। एक तरफ से साईं पालकी यात्रा निकली तो दूसरी तरफ ओड़गांव उत्तरकाशी से भद्रकाली मां की डोली-पालकी भी पहुंच गई। पालकी-डोली का मिलन हुआ, तो भक्ति की धारा बह निकली। साईं ध्यान केंद्र शिवकुंज केदारपुर के स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भक्तों ने उत्साहपूर्वक शोभा यात्रा निकाली और पूजा-अर्चना की। साईं ध्यान केंद्र शिवकुंज केदारपुर का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्यान केंद्र में संस्थापक अरूण कुमार दूबे ने साईं की आरती-पूजा की। साईं पालकी यात्रा निकाली गई। ओड़ गांव उत्तरकाशी से आई भद्रकाली डोली-पालकी से साईं पालकी यात्रा का मिलन बंगाली कोठी पर हुआ। इसके बाद, दोनों डोली-पालकी यात्रा साथ साथ चलीं। डोली-पालकी यात्रा में सबसे आगे सिर पर कलश रखें महिलाएं चल रही थीं। साईं व हनुमान का रूप धरे कलाकारों के साथ ही नृत्य करते हुए कई कलाकार भी शोभायात्रा का हिस्सा बने। प्रमुख मार्गों पर होते हुए शोभायात्रा साईं ध्यान केंद्र पहुंचकर समाप्त हो गई। ध्यान केंद्र में भजन भी हुए। इसमें प्रख्यात साईं भजन गायक सक्सेना बंधु ने अपने भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने बाबा मेरी रक्षा करना, साई की निकली पालकी.. जैसे कई भजन प्रस्तुत किए। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने दीप जलाकर किया और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद दर्शनलाल बिंजोला, शिवकुंज कल्याण समिति की अध्यक्ष बीना गोदियाल उपस्थित रही।