धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसने का झांसा दे ठगे 1.26 लाख

देहरादून(आरएनएस)। धोखाधड़ी के मुकदमे में फंस होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 1.26 लाख रुपये ठग लिए। शमशाद निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर ने साइबर थाने में तहरीर दी। कहा कि बीते 12 दिसंबर को एक अनजान नंबर से फोन किया। कहा कि वह साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से बोल रहा है। फोन करने वाले ने पीड़ित का नाम और पता भी बताया। पीड़ित से कहा कि उनके खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज हो गया है। बताया कि उन्होंने एक दवा मंगवाई थी। जिसे वापस कर दिया। इसलिए दवा कंपनी ने केस दर्ज कराया है। पीड़ित को मुकदमा खत्म करने का झांसा देकर आरोपी ने पहली बार 11,675 जमा करने को कहा। इस तरह झांसे में लेकर आरोपी ने कुल 1.26 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की साइबर थाने में दी गई तहरीर पटेलनगर थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।