धोखाधड़ी कर मिट्टी उठाने के आरोप में तीन पर मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)।   धोखाधड़ी कर महिला के खेत से मिट्टी उठाने के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।सावित्री देवी पत्नी स्व. रामकुमार निवासी ग्राम बरी पुलभट्टा ने सिविल जज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गल्फार इंजी. एंड कांट्रैक्ट प्रा.लि. हाईवे 74 के इंजीनियर गिरीश कुमार व ताहिर हुसैन समेत एक अन्य व्यक्ति से उसके खेत से मिट्टी उठाने की बात हुई थी। आरोप है कि उन्होंने शपथ पत्र देकर भरोसा दिलाया था कि मिट्टी उठाने की परमिशन गल्फार इंजी. कंपनी कराएगी। शपथपत्र में ताहिर को कंपनी का प्रबंधक बताया गया था। आरोप है कि आरोपियों ने उसके खेत से बगैर परमिशन के मिट्टी उठा ली, लेकिन उसे मिट्टी के मूल्य का भुगतान नहीं दिया। बाद में पता चला कि ताहिर कंपनी का प्रबंधक नहीं था। न्यायालय के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, गल्फार कंपनी के चुकटी देवरिया टोल प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी में वर्तमान में गिरीश कुमार इंजीनियर नहीं है।


Exit mobile version