धोखाधड़ी कर बैंक से लिया लाखों रुपये का लोन, मुकदमा दर्ज

देहरादून। धोखाधड़ी कर बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है। सिंडिकेट बैंक प्रबंधक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। न्यायालय ने आदेश दिया तो रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष डीएस नेगी ने बताया कि सिंडिकेट बैंक की सहस्त्रधारा रोड स्थित शाखा के प्रबंधक अमित जुयाल ने कोर्ट में धोखाधड़ी से लोने लेने पर प्रार्थना पत्र दिया। जिस आधार पर कोर्ट ने 156 (3)के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। धोखाधड़ी कर लोन लेने के आरोप में पंकज सिंह नेगी पुत्र पीएस नेगी निवासी थानी गांव राजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। बैंक प्रबंधक ने शिकायत में कहा है कंस्ट्रक्शन के लिए लोन लिया गया था। जो साल 2014 को जारी किया गया। रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर सिंडिकेट बैंक की शिकायत में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में लोन लेने के लिए गिरवी रखी संपत्ति को धोखे से बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज हुए थे।

डीमैट खाता खोलें निशुल्क, शेयर बाजार में निवेश करें।