07/03/2025
धोखाधड़ी का पांच हजार का इनामी आरोपी मैनेजर दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। होटल में आने वाले मेहमानों से ली गई करीब 25 लाख की रकम ठगने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी पूर्व होटल मैनेजर को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जनवरी में शिवालिक नगर में होटल दा हाइटस के स्वामी विवेक कुमार पुत्र इकबाल सिंह निवासी एस-62 शिवालिक नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके होटल पर सचिन पुत्र रमाकांत निवासी गांव भानपुर कैला थाना भीरा खीरी जिला लखीमपुर खीरी. यूपी हाल निवासी आर-174 शिवालिक नगर मैनेजर के तौर पर कार्यरत था।