धोखाधड़ी और मारपीट के आरोपियों को किया जिला बदर

रुड़की(आरएनएस)। धोखाधड़ी, मारपीट व अवैध हथियार रखने के गुंडा एक्ट में निरुद्ध चार आरोपियों को पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ जिला बदर किया है। पुलिस ने आरोपियों को नारसन बॉर्डर से पुरकाजी की सीमा में प्रवेश कराकर एक महीने तक जनपद की सीमा में नहीं घुसने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के थीथकी गांव निवासी आनंतपाल, यशपाल व सन्नी तथा मुडलाना निवासी तरुण कुमार उर्फ सागर पर धोखाधड़ी मारपीट व अवैध हथियार रखने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जेल से छूटने के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य कर रहे थे। साथ ही अपराधी गतिविधियों में भी लगातार सक्रिय थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को एक महीने के लिए जिला बदर किया है। रविवार को आरोपियों की मंगलौर बस स्टैंड पर ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकली। इसके बाद नारसन बॉर्डर से मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा में प्रवेश कर दिया है। जनपद की सीमा में घुसने पर पुलिस ने आरोपियों को सख्त चेतावनी दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। इसलिए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!