प्रदेश में सड़कें बंद और सरकारी तंत्र नींद में: धस्माना

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में पिछले चार महीनों से बारिश के कारण कई इलाके आपदा से ग्रस्त हैं, सड़कें बंद हैं, लेकिन सरकारी तंत्र पूरी तरह से सोया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल निर्देश दे रहे हैं, जिनका कोई पालन नहीं कर रहा है।  अपने कैंप कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में साढ़े पांच सौ से ज्यादा मार्ग क्षतिग्रस्त हैं या बंद पड़े हैं। मार्गों को खोलने या दुरुस्त करने के लिए जिस तेजी व युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है, वह कहीं नजर नहीं आ रही है। धस्माना ने कहा कि ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ- केदारनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। अगस्त्यमुनि से लेकर गुप्तकाशी, कालीमठ, गौरीकुंड, सोनप्रयाग तक रास्तों का बुरा हाल है। जोशीमठ से लेकर बदरीनाथ तक रास्ता बदहाल है। कोटद्वार से लेकर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग व इसी तरह यमुनोत्री और गंगोत्री के यात्रा रूट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।  धस्माना ने कहा कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग की यह दुर्दशा है तो अंदरूनी संपर्क मार्गों की तो कोई भी कल्पना कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी मार्ग खोलने की जिम्मेदारी है और वह निर्देश जारी करने के बाद भी सड़कों को खोलने में असफल हुए हैं।