काशीपुर में धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका आतंकवाद का पुतला

काशीपुर। जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं से धर्मयात्रा महासंघ के कार्यकर्ता भड़क गये हैं। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से आतंकवाद लगाम लगाने की मांग की है। शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक पर धर्मयात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर मां भारती का मुकुट है। जो आतंकी गतिविधियों के कारण आग में झुलस रहा है। जहां कभी कश्मीरी नागरिकों की तो कभी बेगुनाह हिन्दू (कश्मीरी पंडितों) की निर्मम हत्याएं की जा रही हैं। जो हिन्दू समाज के लिये चिंता का विषय बनता जा रहा है। इधर, हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा की जा रही निर्मम हत्याओं की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही पाकिस्तानी सरकार से अपने संरक्षण में पनप रही सभी प्रकार की भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने को कहा। धर्मयात्रा महासंघ समेत तमाम हिंदू संगठनों ने जम्मू कश्मीर प्रांत की सीमाओं की सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक कड़े प्रबन्ध करने, सीमाओं पर तैनात सुरक्षाबलों को किसी भी आतंकवादी घटना से निपटने के लिये सभी निर्णय स्वयं लेने के अधिकार देने और कश्मीरी ब्राह्मणों को सभी प्रकार की सुरक्षा, जानमाल की रक्षा की मांग की है। यहां कृष्ण कुमार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, क्षितिज अग्रवाल, तुषार यादव, प्रशांत पंडित, मदन मोहन गोले, जयप्रकाश सिंह, हरदीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद राय, कमलजीत सिंह सिद्दू, बंटी अग्रवाल, रमेश सिंह मेहरा, अंकित भट्ट, पीयूष गौड़, राजकुमार यादव रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!