धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने पर दो पर केस दर्ज
रुडक़ी। धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्क्रीन शॉट के भी फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस के साथ खुफिया विभाग भी मामले में जांच कर रहा है। सिविल लाइंस कोतवाली को आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मो. निजाम एडवोकेट ने तहरीर देकर बताया कि ऋतिक कुलश्रेष्ठ और हर्षित कुमार नाम के यूजरों ने कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर अभद्र कमेंट किए। जिससे समाज के लोगों की भावना आहत हुई है। अलग-अलग समुदायों का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। दो दिन पूर्व भी मामले में गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक आरोपी को हिरासत में लिया था। खुफिया विभाग ने भी पूछताछ की थी। आरोपी की काउंसिलिंग भी कराई गई थी और पुलिस ऐक्ट में चालान किया था। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर अभद्र कमेंट करने के आरोप में ऋतिक कुलश्रेष्ठ और हर्षित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी फेसबुक आईडी आदि की जांच की जा रही है।