Site icon RNS INDIA NEWS

धरातल पर नजर आएंगे भाजपा सरकार के विकास कार्य:चमोली

देहरादून। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान उनकी विधानसभा में विकास कार्यों ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है। जल्द ही सभी कार्य धरातल पर नजर आने लगेंगे। भाजपा के महा जन संपर्क अभियान के तहत केन्द्र की नौ साल की उपलब्धियों को लेकर चल रहे श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने होटल ग्लोरी माजरा में प्रेसवार्ता में विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सेवलाकलां, मेंहुवाला, हरभजवाला में पेयजल कलस्टर पेयजल योजना का लाभ इसी साल से हजारों उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। अमृत योजना से अन्य इलाकों में पेयजल के कई काम पूरे हो रहे हैं। हरिद्वार बाईपास चौड़ीकरण का काम अंतिम चरण में है। भंडारीबाग आरओबी का काम अगले डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। केदारपुरम, विद्या विहार, बंजारावाला, देहराखास में सौ करोड से सीवर, पानी, ड्रैनेज के काम चल रहे हैं। विकास कार्य में ढिलाई को सरकार बर्दास्त नहीं करेगी और लापरवाही अधिकारियों पर सख्ती की जाएगी। जिन विभागों में समन्वय नहीं है उन्हें चेतावनी दी गई है। राज्य व केन्द्र की विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार देश व प्रदेश में जनभावनाओं व जरुरतों के हिसाब से योजनाओं को तेजी से पूरा करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में दून को वंदेभारत ट्रेन का तोहफा भी मिला है। मौके पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान, मीडिया पैनेलिस्ट राजीव उनियाल, मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी, अक्षत जैन, प्रदीप कुमार, संजीव सिंघल, अजय शर्मा, सतीश कश्यप, नीरज सेठी, आलोक कुमार, राजपाल पयाल मौजूद रहे।


Exit mobile version